हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब HSSC CET Group C की भर्ती प्रक्रिया को गति देने जा रहा है। दैनिक भास्कर अखबार (दिनांक 29 जून 2025) के अनुसार, आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप C के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
खबर के मुताबिक, CET Group C परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में शनिवार या रविवार को आयोजित की जा सकती है। वहीं परीक्षा का परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित होने की संभावना है। आयोग की योजना है कि परीक्षा को चार शिफ्टों में संपन्न किया जाए, लेकिन परीक्षा केंद्रों और उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार इसे तीन दिनों की छह शिफ्टों में भी आयोजित किया जा सकता है।
यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में करवाई जाएगी या किन्हीं चुनिंदा जिलों में इसका निर्णय परीक्षा की तैयारियों और व्यवस्थाओं के अनुसार लिया जाएगा। परीक्षा के लिए रोडवेज के सहयोग से अभ्यर्थियों की बस व्यवस्था की योजना भी तैयार की जा रही है। उमीद है की परीक्षार्थियों को इस बार के CET एग्जाम मे भी फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि HSSC जल्द से जल्द सभी लंबित भर्तियों को पूरा करेगा, इसी दिशा में CET Group C की परीक्षा प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार होता है, तो हरियाणा CET Group C परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में और उसका परिणाम जुलाई महीने के अंत तक आ सकता है।