Education News

UPSC Civil Services (Main) Exam 2025 टाइम टेबल जारी, जानिए पूरी डेटशीट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 (Civil Services Main Exam 2025) का विस्तृत टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसका आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए होता है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सफलता प्राप्त की होती है। इस वर्ष मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 से किया जाएगा और यह दो सप्ताहांतों में कुल 7 दिन तक चलेगी।

परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त 2025 को होगी जिसमें पहला पेपर Essay का होगा, जो सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को जनरल स्टडीज के चार पेपर लिए जाएंगे – सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में। अगले सप्ताह 30 अगस्त को भारतीय भाषा (Paper A) और अंग्रेज़ी (Paper B) के पेपर होंगे। 31 अगस्त को वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के दो पेपर लिए जाएंगे – पेपर VI और पेपर VII।

मुख्य परीक्षा का पूरा टाइम टेबल इस प्रकार है:

तारीखसुबह 9:00 बजे से 12:00 बजेदोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे
22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)निबंध (Essay)कोई पेपर नहीं
23 अगस्त 2025 (शनिवार)सामान्य अध्ययन – Iसामान्य अध्ययन – II
24 अगस्त 2025 (रविवार)सामान्य अध्ययन – IIIसामान्य अध्ययन – IV
30 अगस्त 2025 (शनिवार)भारतीय भाषा (Paper A)अंग्रेज़ी (Paper B)
31 अगस्त 2025 (रविवार)वैकल्पिक विषय – पेपर Iवैकल्पिक विषय – पेपर II

सभी परीक्षाएं 3 घंटे की होंगी और दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पेपर A और पेपर B अनिवार्य भाषा पेपर होते हैं। उम्मीदवार को पेपर A के लिए किसी एक भारतीय भाषा का चयन करना होता है, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो। वैकल्पिक विषयों में भी उम्मीदवारों को केवल एक विषय चुनना होता है जिसके दो पेपर होते हैं।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइम टेबल ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति बनाएं। यह समय सीमित और गहन अध्ययन का चरण होता है, ऐसे में विषयवार योजना बनाकर अभ्यास करना बहुत जरूरी है।

UPSC CSM 2025 की यह डेटशीट उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का एक संकेत है। इच्छुक उम्मीदवारों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट और परीक्षा संबंधित अपडेट्स पर नजर रखनी चाहिए।

UPSC Civil Service Mains 2025 Time Table PDF Downlaod

Leave a Comment