नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIAPGET 2025 (ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के लिए एडमिट कार्ड 30 जून 2025 को शाम 5 बजे जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 4 जुलाई 2025 को पूरे देश में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। इस एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देशभर के आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी संस्थानों में पोस्ट graduate (पीजी) कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय, केंद्र का पता, जरूरी निर्देश और उम्मीदवार की जानकारी दी गई होती है।
सभी उमीदवार ध्यान दें कि NTA किसी भी उम्मीदवार को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड को अच्छे से सुरक्षित रखें और उसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अंत में, AIAPGET 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 30 जून 2025 शाम 5 बजे से जारी हो चुके हैं और परीक्षा की तारीख 4 जुलाई 2025 तय है। उमीदवार जल्द से जल्द नीचे दिए लिंक से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर लें।