Education News

IBPS PO 2025 का Exam Pattern और Syllabus: Prelims से लेकर Interview तक

IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के लिए CRP PO/MT-XV 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के सरकारी बैंकों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया को समझने और सही दिशा में तैयारी करने के लिए Exam Pattern और Syllabus की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस पोस्ट में हम IBPS PO 2025 परीक्षा के नवीनतम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस की जानकारी सरल भाषा में दे रहे हैं।

IBPS PO 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है – Preliminary Exam, Main Exam और Interview। सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना होता है, जो केवल क्वालिफाइंग होती है और इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) में बैठने का मौका मिलता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव के साथ एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी शामिल होता है। Mains परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो कुल 100 अंकों का होता है।

अंतिम चयन मेरिट लिस्ट Mains और Interview के अंकों को 80:20 के अनुपात में जोड़कर तैयार की जाती है, और चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाता है।

IBPS PO Exam Pattern 2025

IBPS PO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – Prelims, Mains और Interview। नीचे दोनों लिखित परीक्षाओं का विस्तृत पैटर्न दिया गया है।

1. Prelims Exam Pattern

SectionNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language303020 Minutes
Quantitative Aptitude353020 Minutes
Reasoning Ability354020 Minutes
Total10010060 Minutes
  • हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय सीमा है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4th अंक काटे जाएंगे (Negative Marking)।
  • Prelims सिर्फ क्वालिफाइंग होता है, इसके अंक मेरिट में शामिल नहीं होते।

2. Mains Exam Pattern

SectionNo. of QuestionsMaximum MarksTime Allotted
Reasoning & Computer Aptitude406050 Minutes
General/Economy/Banking Awareness405025 Minutes
English Language354040 Minutes
Data Analysis & Interpretation355045 Minutes
English (Essay & Letter Writing)22530 Minutes
Total150 + 2200 + 253 Hours 10 Min
  • Mains में एक Descriptive Paper भी होता है जिसमें Essay और Letter Writing शामिल है।
  • Negative marking हर गलत उत्तर पर 1/4th अंक लागू होगी।

3. Interview

  • Mains में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।
  • चयन के लिए Mains और Interview को क्रमशः 80:20 के अनुपात में वेटेज दिया जाएगा।

IBPS PO Syllabus 2025 (मुख्य विषय)

Prelims Subjects:

  • English Language: Reading Comprehension, Cloze Test, Error Spotting, Para Jumbles, Vocabulary
  • Quantitative Aptitude: Simplification, Number Series, Data Interpretation, Profit & Loss, Time & Work
  • Reasoning Ability: Puzzles, Seating Arrangement, Blood Relations, Syllogism, Coding-Decoding

Mains Subjects:

  • Reasoning & Computer: Logical Reasoning, Puzzles, Input-Output, Statement & Assumptions, Computer Fundamentals
  • General Awareness: Banking Terms, RBI & SEBI News, Current Affairs, Static GK
  • Data Analysis: Caselet DI, Bar Graph, Pie Chart, Data Sufficiency, Probability
  • English: Reading Comprehension, Cloze Test, Vocabulary Based Questions, Descriptive Writing

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट regularly चेक करें और अपनी तैयारी को इसी syllabus और pattern के अनुसार मजबूत करें।

IBPS PO 2025 Notification PDF Download

Leave a Comment