रेलवे बोर्ड द्वारा 30 जून 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, देशभर में पैसेंजर ट्रेनों का बेसिक किराया 1 जुलाई 2025 से बढ़ा दिया जाएगा। यह किराया संशोधन सामान्य यात्री सेवाओं के लिए है और इसे इंडियन रेलवे कन्फ्रेंस एसोसिएशन (IRCA) द्वारा प्रकाशित रिवाइज्ड फेयर टेबल के अनुसार लागू किया जाएगा। यह वृद्धि सबअर्बन और नॉन-सबअर्बन ट्रेनों के लिए श्रेणी अनुसार तय की गई है।
किन श्रेणियों में बढ़ा किराया?
रेलवे ने “Ordinary Non-AC (Non-Suburban)” के अंतर्गत सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के किराए में आधा पैसा प्रति किलोमीटर (PKM) की वृद्धि की है। वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच में 1 पैसा प्रति PKM और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति PKM बढ़ाए गए हैं। हालांकि सबअर्बन सिंगल जर्नी फेयर और सीजन टिकट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेजस, राजधानी, वंदे भारत सहित इन ट्रेनों पर भी लागू होगी वृद्धि
यह नई किराया दरें तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गातिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस और एसी विस्ताडोम कोच में भी लागू होंगी।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट चार्जेस और अन्य चार्जेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- GST सहित सभी टैक्स पूर्व नियमों के अनुसार वसूले जाएंगे।
- IRCA को संशोधित फेयर टेबल प्रिंट व सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है।
- टिकट पहले से बुक होने की स्थिति में यात्रियों को कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी।
- सभी रेलवे जोन को पब्लिसिटी देने और टिकटिंग स्टाफ को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
किराया वृद्धि का असर
यह किराया वृद्धि औसतन छोटी दूरी की यात्राओं पर सीमित असर डालेगी, लेकिन लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी होगी। जैसे, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास में अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा किराया देना होगा।
उदाहरण के तौर पर:
अगर आप 1000 किलोमीटर की यात्रा एसी चेयर कार से करते हैं, तो आपको लगभग ₹20 अतिरिक्त देने होंगे।